बागेश्वर के उपराड़ा में भरभराकर गिरा मकान -बाल-बाल बचे दंपति

खबर शेयर करें

बागेश्वर। न्याय पंचायत सानीउडियार के उपराड़ा में दिनेश चंद्र पुत्र भवानी दत्त का मकान भारी वर्षा के कारण भरराकर गिर गया। हादसे में कमरे के अंदर रखा सामान दब गया। उस वक्त परिजन बाहर थे। नीचे के कमरे में बंधे जानवरों को आसपास के लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक मदद की मांग की है।

निर्वतमान ग्राम प्रधान बनैगांव सूरज कुमार ने बताया कि रविवार अपराह्न दो बजे उपराणा निवासी दिनेश का मकान भरभराकर गिर गया। नीचे की मंजिले में जानवर बंधे थे। ऊपर के कमरे में वे लोग खाना बनाते थे। घटना के वक्त दिनेश व उनकी पत्नी लीला देवी आ्रंगन मे जानवरों के लिए चारा पत्ती जुटाने का काम कर रहे थे। मकान गिरने से ऊपर के कमरे में रखी सामग्री पूरी तरह दब गई है, जबकि नीचे बंधे जानवरों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मनसा देवी मंदिर में हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से अफरा-तफरी -छह श्रद्धालुओं की मौत 35 से अधिक लोग घायल

सूचना के बाद राजस्व उप निरीक्षक दया कृष्ण पंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि घटना किसी तरह की जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है। जल्द रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जाएगी। यदि मकान नाप भूमि में होगा तभी मुआवजा मिलेगा। इसकी जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119