सशस्त्र सीमा बल सीमान्त रानीखेत की साईकिल रैली पहुँची अल्मोड़ा-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा 27 सितम्बर, सशस्त्र सीमा बल सीमान्त रानीखेत की साईकिल रैली जो 24 सितम्बर, 2021 से 02 अक्टूबर, 2021 तक 11वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डीडीहाट से राजघाट नई तक जायेगी का आज सशस्त्र सीमा बल, क्षेत्रक मुख्यालय, अल्मोड़ा में उप महानिरीक्षक अनुज थपलियाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद साइकिल रैली की टीम द्वारा अल्मोड़ा में शहीद स्मारक एवं राज आनन्द सिंह देवज्यू की प्रतिमा के आस-पास साफ-सफाई की गयी तथा गॉधी पार्क पहुॅचकर महात्मा गॉधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी। इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।


इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ने उपस्थित लोगों एवं सभी बल कर्मियों को बताया कि भारत के आजादी की 75वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है। सशस्त्र सीमा बल की साईकिल रैली का उद्ेश्य लोगों में देशभक्ति की भावना तथा एकजुटता की भावना को उजागर करना, जन-जागरण को अपनी सीमाओं के प्रति जागरूक करना, युवाओं के दृष्टिकोण को व्यापक बनाना, पर्यावरण संरक्षण एवं जनता के बीच खेल भावना शरीरिक क्षमता के विकास के बारे में जागरूक करना तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ्य भारत की भावना के साथ सशस्त्र सीमात बल के ध्येय वाक्य ‘‘सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व‘‘ का संदेश जन-जन तक पहुॅचाना है।
इस कार्यक्रम में उपमहानिरीक्षक शहीद भूपाल सिंह (कीर्ति चक्र विजेता) की पत्नी मोहनी देवी, उप कमांडेंट दिवाकर भट्ट, शैलेन्द्र कुमार, शैलेश कुमार सिंह, माधव चन्द घोष, सहायक कमांडेण्ट सागर जोशी, विठ्ठल जोशी, निरीक्षक नरेश कुमार, पर्यावरण कार्यकर्ता कर्नल सिद्धार्थ बोस, आर्ट आफ लिविंग के स्वयंसेवक सुमित जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएचसी हल्दूचौड़ में चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में मांगा जबाब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119