बनभूलपुरा क्षेत्र में गोली के शिकार युवक का शव परिजनों को सौंपा
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में गोली लगने से मारे गए पांचवे व्यक्ति का शव रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को मलिक के बगीचे में अवैध रूप से बनाए गए मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई टीम पर अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी कर हमला कर दिया था। इस दौरान फायरिंग भी हुई थी, जिसमें पांच लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी। पुलिस ने चार लोगों के शव शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सौंप दिये थे। पांचवे शव की शिनाख्त रविवार को प्रकाश सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र श्याम देव सिंह निवासी जिला आरा बिहार ग्राम छिने गांव के रूप में हुई है।
इधर प्रकाश के जीजा अंकित व दोस्त नीरज ने बताया कि वह सात फरवरी को नौकरी की तलाश में घर से हल्द्वानी जाने के लिए कहकर ट्रेन से आया था। वह घर से अपनी मोटर साइकिल में सवार होकर भोजपुर जिला आरा रेलवे स्टेशन आया और अपनी बाइक को स्टेशन में खड़ी कर आया था। हल्द्वानी पहुंचने पर उसने परिजनों को फोन से कहा कि वह स्टेशन से मोटरसाइकिल ले जाएं। परिजनों का कहना है कि शनिवार को करीब दो बजे बजे प्रशासन ने उन्हें फोन से घटना की सूचना मिली इसके बाद वह यहां पहुंचे। उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें बताया कि प्रकाश की लाश नौ फरवरी को लगभग 9:30 बजे रेलवे ट्रैक पर मिली थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रकाश के सिर में वह कान के नीचे तीन गोली लगी है तथा मुंह पर रगड़ के निशान भी है। पुलिस के अनुसार प्रकाश के पास मौके से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पर्स, जिसमें 50 रुपये हैं तथा एक लेडीज चेन आर्टिफिशल मिली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव को अपने साथ लेकर अपने गांव बिहार चले गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com