देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से व्यवसायी की मौत
खटीमा। बुधवार देर शाम अमाऊं में ट्रेन की चपेट में आने से वरिष्ठ व्यवसायी राकेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में व्यापारी अस्पताल में एकत्र हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
अमाऊ निवासी राकेश अग्रवाल 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कैलाश अग्रवाल अमाऊं में रेलवे पटरी के किनारे जा रहे थे कि टनकपुर से पीलीभीत जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ व्यवसाई के आकस्मिक निधन की खबर आग की तरह नगर में फैल गई और शहर के कई व्यापारी अस्पताल पहुंच गए। मृतक अपने पीछे पत्नी नीलम अग्रवाल, पुत्र आकाश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और एक पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com