नवजात शिशु की मौत पर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में हंगामा- परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी चिकित्सालय में शुक्रवार देर शाम उस समय हंगामा हो गया जब अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

जानकारी के अनुसार रेखा पत्नी नीरज कुमार यहां राजपुरा स्थित अपने मायके में रहती थी। रेखा के पति नीरज ने बताया कि वह मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है। शुक्रवार की सुबह पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे परिजनों द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया गया  जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर पहले बनाए संबंध, अब करने लगा दहेज की डिमांड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोप है कि सुबह से शाम तक चिकित्सक उसे टहलाते रहे, लेकिन पत्नी को ऑपरेशन के लिए नहीं ले गये। बाद में हंगामा करने पर चिकित्सक उसे ऑपरेशन के लिए ले गये। इसके कुछ देर चिकित्सकों ने बताया कि प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई है। इससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया। अस्पताल प्रशासन ने मामले में परिजनों की ओर से लिखित शिकायत आने के बाद कार्रवाई किये जाने की बात कही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119