लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते गर्भवती महिला एवं उसके दो जुड़वा बच्चों की मौत

खबर शेयर करें

रामनगर। एक दर्दनाक वाकया सामने आया है पर्वतीय क्षेत्र से उपचार के लिए रामनगर आई गर्भवती महिला एवं उसके दो जुड़वा बच्चों की मृत्यु हो गई है। इस घटना से लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अल्मोड़ा क्षेत्र के साल्ट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम देवायल निवासी लक्ष्मण सिंह कि 24 वर्षीय पत्नी मंजू देवी जो कि गर्भवती थी , उपचार के अभाव में इस महिला, एवं दो जुड़वा बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

मामले में क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह ने बताया कि महिला को उपचार के लिए परिजन पहले गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवालय में ले गए थे जहां एक घंटा पीड़ित महिला तड़पती रही। बाद में चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया और एंबुलेंस के अभाव में प्राइवेट गाड़ी से उपचार के लिए रामनगर के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाए।पूर्व प्रधान गोपाल सिंह का आरोप है कि रामनगर में भी चिकित्सक करीब 20 मिनट बाद चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने महिला को देखते हुए तुरंत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया ,लेकिन यहां भी महिला को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई जिसके बाद परिजन महिला को उपचार के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे लेकिन इसी बीच महिला ने ग्राम बैलपड़ाव के समीप दम तोड़ दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119