अंगीठी की गैस लगने से बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत-
हल्द्वानी। शहर के दमुवाढूंगा क्षेत्र में अंगीठी की गैस लगने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई। परिजनों ने दोनों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दमुवाढूंगा वार्ड 35 स्थित हरदा चौराहा के पास रहने वाले किशन राम चन्याल (63) और उनकी पत्नी रेवती देवी (60) बीती रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए। जहां उन्होंने ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर दरवाजे के पास रख दी। सुबह जब बहू सास-ससुर को चाय देने गई तो दोनों अचेत मिले। इसकी जानकारीअन्य परिजनों और पड़ोसियों को दी गयी। जिसके बाद दोनों बुजुर्गों को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक का बड़ा बेटा सूर्यप्रकाश व्यवसाय करता है। जबकि छोटा बेटा पवन गंगोलीहाट में पटवारी है। दो मौतों से स्वजनों में कोहराम मचा है। वहीं कालोनी में मातम पसरा है। मृतक किशन तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

सेवानिवृत शिक्षिका ‘डिजिटल अरेस्ट’ की शिकार, साइबर ठगों ने 31 लाख रुपये उड़ाए
जागेश्वर धाम दर्शन को जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत