हेलंग की घटना में शामिल दोषियों को सजा देने की उठाई मांग-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। हेलंग में घास ले जा रहीं महिलाओं की गिरफ्तारी से उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी में भारी आक्रोश है। घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोषियों को जल्द सजा देने की मांग को लेकर चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधन जल, जंगल, जमीन सभी पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं। जिसमें सरकार अंकुश लगाने में सक्षम नहीं है। कहा कि पुलिस प्रशासन ने हेलंग में घास ले जा रहीं महिलाओं के गट्ठर को जबरदस्ती छीनने का काम किया गया। कहा कि सरकार को जल्द से जल्द घटना में शामिल दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। यहां उपपा की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, सरिता मेहरा, किरन आर्या, लीला देवी, दीपा देवी, रेखा आर्या, किरन आर्या, राजू गिरी, एडवोकेट गोपाल राम, एडवोकेट नारायण राम, योगेश सिंह बिष्ट, मो. वसीम, एडवोकेट मनोज कुमार पंत, उत्तराखंड छात्र संगठन की दीक्षा सुयाल, दीपांशु पांडे, बलवंत नगरकोटी, निदा कुरैशी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119