गंगोलीहाट की जनता ने जारी किया मांग पत्र-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
पहली बार नई पहल की है गंगोलीहाट के लोगों ने-
उत्तराखंड राज्य के निर्माण में गंगोलीहाट का महत्वपूर्ण योगदान रहा था और यहां हजारों लोगों ने उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर बृहद रूप में आंदोलन में सक्रियता से भागीदारी की थी लेकिन विगद 20 वर्षों से गंगोलीहाट विधानसभा का कांग्रेस व भाजपा बारी बारी से सत्ता का सुख लेते रहे और के नाम पर गंगोलीहाट की जनता को झूठे आश्वासन देते रहे ।
इधर 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर गंगोलीहाट की आम जनता ने एक अनोखी पहल करते हुए गंगोलीहाट क्षेत्र के विकाश के लिए एक मांग पत्र जारी किया है जिसमें गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजिसियन सहित हॉस्पिटल के रिक्त पदों को भरने की मांग, शहीद पवन सिंह सुगडा विद्यालय में बीएससी, बी कॉम, .और एम ए की कक्षाएं संचालित करने वह महाविद्यालय तक सड़क मार्ग का निर्माण करने व विद्यार्थियों वह पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए पुस्तकालय की मांग की।
तथा क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक खेल मैदान का निर्माण व बैडमिंटन कोर्ट सहित गंगोलीहाट क्षेत्र की समस्त आंतरिक सड़कों को डामरीकरण सहित राईआगार गंगोलीहाट मुख्य सड़क को जिस भी पार्टी का प्रत्याशी अपने घोषणा पत्र में इसको शामिल कर सार्वजनिक करेगा उसको गंगोलीहाट क्षेत्र की समस्त जनता अपना समर्थन देगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com