चोरी का खुलासा-अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार
एक फीट के सरिया और पेंचकस के मदद से देते थे वारदात को अंजाम
-आरोपी नकदी के साथ ज्लेवरी और सीसीटीवी की डीवीआर भी करते थे चोरी-
हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र एवं कोतवाली क्षेत्र की चोरी का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 114 ग्राम सोने के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया है। एक दिव्यांग आरोपी फरार चल रहा है। खास बात यह है कि आरोपी मात्र एक फीट के सरिया और पेंचकस के मदद से वारदात को अंजाम देते हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने रविवार को कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने बीती 3 फरवरी को बालम सिंह धौनी, 19 मार्च को डॉ. रितु सिंह और 24 मार्च को आनन्द सिंह बिष्ट के यहां चोरी की। पीड़ितों की शिकायत पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी व एसओ मुखानी दीपक बिष्ट के नेतृत्व में तीन टीमों को गठन किया गया था। क्षेत्र के करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बीते शनिवार को कालाढूंगी रोड भाखड़ा पुल के पास से आरोपी सैय्यद मोहम्मद एहसान निवासी हसनगंज लखनऊ व कासिम निवासी थाना थानगांव सीतापुर को गिरफ्तार किया। इनका एक दिव्यांग साथी लखीमपुर खीरी निवासी आरोपी अभी फरार है। इन चोरों ने पूर्व में भी हल्द्वानी में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी दोपहर के समय बन्द घरों और रात को 9 से 11 बजे के बीच जिन घरों में लाइट बन्द रहती थी उनकी रैकी करते थे। इसके बाद रात एक से डेढ़ बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे। उनके कब्जे से एक सोने का हार, कान के 11 टॉप्स, 2 अंगूठी, 5 चेन, कान के 2 रिंग, 11 पायल, 5 लॉकेट, कान के 2 झुमके, एक धागुला, 8 बिछुवे, चांदी के 4 सिक्के, कमर में बांधने वाली एक चेन, कान की 2 बालियां, 2 मंगलसूत्र, 4 कंगन, 7 52 हजार रुपये कीमत का कॉस्मेटिक सामान, 4 जोड़ी ब्रांडेड जूते आदि बरामद किए हैं। पकड़ने वली पुलिस टीम में मुखानी थाना एसओ दीपक सिंह बिष्ट, एसआई संजय कुमार, एसआई कृष्णा गिरी, सिपाही नरेन्द्र राणा, चन्दन सिंह नेगी, जितेन्द्र कुमार, विरेन्द्र चौहान, ललित सती, इसरार नबी, इसरार अहमद, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, सर्विलांस से किशन सिंह, सिपाही अनिल गिरी, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार आरोपी दोपहर के समय बन्द घरों और रात को 9 से 11 बजे के बीच जिन घरों में लाइट बन्द रहती थी उनकी रैकी करते थे। इसके बाद रात एक से डेढ़ बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे। उनके कब्जे से एक सोने का हार, कान के 11 टॉप्स, 2 अंगूठी, 5 चेन, कान के 2 रिंग, 11 पायल, 5 लॉकेट, कान के 2 झुमके, एक धागुला, 8 बिछुवे, चांदी के 4 सिक्के, कमर में बांधने वाली एक चेन, कान की 2 बालियां, 2 मंगलसूत्र, 4 कंगन, 7 52 हजार रुपये कीमत का कॉस्मेटिक सामान, 4 जोड़ी ब्रांडेड जूते आदि बरामद किए हैं। पकड़ने वली पुलिस टीम में मुखानी थाना एसओ दीपक सिंह बिष्ट, एसआई संजय कुमार, एसआई कृष्णा गिरी, सिपाही नरेन्द्र राणा, चन्दन सिंह नेगी, जितेन्द्र कुमार, विरेन्द्र चौहान, ललित सती, इसरार नबी, इसरार अहमद, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, सर्विलांस से किशन सिंह, सिपाही अनिल गिरी, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com