भीमताल झील में फिर गिरा वाहन, चालक ने कूदकर बचाई जान

खबर शेयर करें

भीमताल। भीमताल झील में वाहनों के गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। विगत दिवस ठंडी सड़क पर एक और हादसा हुआ, जब एक स्कार्पियो कार नियंत्रण खोकर झील में जा गिरी। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, भीमताल–हल्द्वानी मार्ग पर टीआरसी के नीचे ठंडी सड़क के पास स्कार्पियो झील में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन झील में डूब चुका था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक : आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, महिला सशक्तिकरण व कर्मचारियों के हित में बड़े फैसले

वाहन चालक मुकेश जंतवाल ने बताया कि नींद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के वक्त वाहन में वह अकेला था और कूदकर उसने अपनी जान बचाई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में एलुमनाई मीट 2025 का दूसरा दिन प्रकृति, रोमांच और यादों से सराबोर

एसओ ने बताया कि स्कार्पियो ब्लॉक रोड पर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119