पुनौली गांव की आठू हाटकाली मंदिर गयी- ढोलकी व हुड़के की थाप पर मंदिर प्रांगण में गाई आठू

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट गरगोविंद रावल
गंगोलीहाट के पूनोली वार्ड की प्रसिद्ध आठु सोमवार को गांव से ही ढोलकी व हुड़के की थाप पर नाचते गाते हुए गंगोलीहाट बाजार से विश्व प्रसिद्ध महाकाली मंदिर पहुँचे जहाँ महंत प्रकाश राम व रमेश राम द्वारा”रामाज्यू बोलड़ा लग्यो, साथ मे विश्वामुनि”की सीता स्वयंवर का सुंदर वर्णन चाचरी के माध्यम से गाया। उक्त सातु आठु त्यौहार के अवसर पर एक तरफ से महंत लोग रामायण की कहानी को खड़े होकर नाचते हुए सुनाते हैं उसी लाइन को अन्य आठु में शामिल लोग दोहराते हैं।

उक्त प्रस्तुति को चाचरी व खड़े होकर गाया जाता हैं। वही पुनौली के आठु के महंत प्रकाश राम बताते है कि हाटकाली मंदिर के प्रांगण का पत्थर उनके गांव के मंदिर के प्रांगण में भी लगा हैं जो आठु के प्रांगण के नाम से जाना जाता हैं। उक्त मंदिर में सोमवार को आठु गाई गयी। उक्त परंपरा कई दशको से चली आ रही है। मंगलवार से आठु हर घर मे गाई जाएगी और पुनौली गांव में रात भर आठु की चाचरी व मनोरंजन के कार्यक्रम एक सप्ताह तक धूमधाम से मनाए जाएंगे। वही आठु के समापन के दिन सभी ग्रामीण गांव के आठु के प्रांगण में एकत्रित होते है जिसमे सभी देवी देवताओं के नाम गीत के माध्यम से लिये जाते हैं और गांव के लोगो में से ही कई लोगो मे देवता आता है ओर वो सभी ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हैं। सातु आठु का पर्व पुनौली गांव सहित बाजार वार्ड व गंगोलीहाट क्षेत्र में सोमवार से धूमधाम से मनाया जाने लगा हैं। पुनौली गांव की सातु आठु के महंत प्रकाश राम,रमेश राम, सहायक महंत हरीश राम,रामलाल,आनंद राम,राजू राम,इंदर राम,बसंत राम,कृष्णा राम,पप्पू राम,देवा लाल व शंकर राम सहित सेंकडो लोग दिनरात आठु के पर्व में धूमधाम से चाचरी,नृत्य व रामकथा के गायन में बढ़ चढ़कर भाग लेते है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119