संध्या, हरीश दुर्गापाल व हरेंद्र की अंदरूनी नाराजगी का दंश झेलना पड़ सकता है,पूर्व सीएम हरीश रावत को-

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू(नैनीताल)। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भले ही कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का कांग्रेस से टिकट कटने के बाद लोगों के दिलों में ठेस पहुंची है। लोग खुलकर सामने तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में अक्सर लोग चर्चा करते यही नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस ने एक महिला का अपमान किया है। कोरोना काल में जिस तरह क्षेत्र में रहकर संध्या डालाकोटी ने लोगों की मदद की और उन्हें राशन उपलब्ध कराया वह लोग आज संध्या डालाकोटी को कैसे भूल सकते हैं।

यहां तक की कुछ कांग्रेसी नेता भी आपस में बात करते नजर आए की संध्या डालाकोटी के साथ अन्याय तो हुआ ही है, यहां तक की संध्या डालाकोटी को टिकट मिलते ही कांग्रेसियों में बगावती तेवर आ गए, जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की इस सीट से लड़ने की घोषणा हुई तो मजबूर होकर बागियों को एकजुट होना पड़ा। लेकिन अंदर से उन्हें भी ठेस पहुंची है। जिससे साफ जाहिर होता है कि भले ही वह कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के सामने एकजुट तो दिखाई दे रही हैं, लेकिन भितरघात की पूरी संभावना है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान भी चुनाव में अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं, उन्हें भी कम नहीं आंका जा सकता है।उनके चुनाव प्रचार में बढ़ते कुनबे को देखकर भाजपा और कांग्रेस दोनों में हलचल मची हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119