खनन व्यवसाइयों व मजदूरों का लालकुआं में विशाल प्रदर्शन -पूर्व सैनिक ने दी आत्मदाह की चेतावनी, कहा : क्रशर स्वामियों ने रेट पूर्ववत नहीं किये तो होगा उग्र आंदोलन

स्टोन क्रशर संचालकों के दो रुपये भाड़ा कम करने के विरोध में खनन व्यवसाइयों के आंदोलन के क्रम में सोमवार को हजारों खनन व्यवसाइयों व गौला मजदूर और वाहन चालकों ने लालकुआं नगर में जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लालकुआं फ्लाईओवर से होते हुए पूरे नगर में घूमें और कोतवाली के सामने से तहसील प्रांगण में पहुंच गए और वहां तहसील परिसर में आयोजित जनसभा की। लगभग दो घंटा चली आम सभा के बाद उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित तीन सूत्रीय ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी तुषार सैनी को सौंपी। जिसमें कहा गया है कि क्रशर स्वामी तत्काल घटाए हुए दो रुपये रेट पूर्ववत करके स्थिति बहाल कराये, साथ ही फिटनेस के एक साल के एक्सटेंशन को दोबारा बढ़ाया जाए तथा वन विकास निगम 125 कुंतल वाहन भार की क्षमता को ना करें। यदि उक्त मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो खनन व्यवसायी उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।

प्रदर्शनकारियों में खनन संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, बीरेंद्र दानू, कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु, पंकज दानू, कैलाश भट्ट, भगवान धामी, इंदर सिंह बिष्ट, भवानी सती, विजय खोलिया, जीवन बोरा, शंकर जोशी, अमित भट्ट, जीवन कबड्वाल, गणेश बिरखानी, इंदर सिंह नयाल, रमेश कांडपाल, सुरेश जोशी, हेम दुर्गापाल, राजू चौबे, सुरेश भट्ट, नवीन पाठक, नरेंद्र राणा, हरीश भट्ट, उत्तम सिंह बिष्ट, गणेश भट्ट, शेखर दानी, विजय बिष्ट, प्रकाश सिंह, राजू धोनी, हरेंद्र सिंह बोरा और हेमवती नंदन दुर्गापाल सहित हजारों प्रदर्शनकारी शामिल थे।
इधर जुलूस प्रदर्शन के दौरान लालकुआं तहसील में आए पूर्व सैनिक लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी हिम्मतपुर चौम्वाल मोटाहल्दू ने चेतावनी दी है कि यदि कल चार मार्च मंगलवार की शाम तक स्टोन क्रशर संचालकों ने घटाए गए दो रुपए नहीं बढ़ाए तो पांच मार्च की प्रात:10 बजे वह मोटाहल्दू के देवभूमि स्टोन क्रशर के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com