प्रिया मैचिंग सेंटर में लगी भयंकर आग-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

35 हजार नकद व लाखों का सामान भस्म-
सुबह 5 बजे स्थानीय लोगों व पुलिस ने बमुश्किल किया आग पर काबू –
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी दुकान में आग-

गंगोलीहाट की मुख्य बाजार में स्थित प्रिया मैचिंग सेंटर में सोमवार की रात्रि 2 बजे लगभग भयंकर आग लगी । रात्रि में मुख्य बाजार के हैंड पंप पर पानी भर रहे लोगों की नजर बंद दुकान की शटर की ओर गई जहां से भयंकर धुआं बाहर आ रहा था । उसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने दुकान स्वामी अनुवर को दूरभाष से जानकारी दी तब दुकान स्वामी तुरंत मौके पर पहुंचे ।और दुकान स्वामी अनवर द्वारा तुरन्त गंगोलीहाट थाना पुलिस को सूचित किया । थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची लेकिन शटर की तरफ से आग ने विकराल रूप धारण किया था जिस कारण दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर स्थानीय लोग व पुलिस की टीम आग बुझाने में जुट गई ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने चेकिंग बैरियर तोड़ा, दरोगा की वर्दी फाड़ी

गंगोलीहाट थाने के थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, एसआई मोहन चंद्र जोशी, कांस्टेबल राहुल सिंह, राजेश बोरा, महेंद्र सिंह व संजू राम सहित दुकान स्वामी अनुवर , वसीम, तालिब ,नदीम, मोहम्मद अहमद, ओवैस ,भरत खाती के द्वारा हैंडपंप व विक्रम स्वीट्स की दुकान से पानी ले जाकर ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखी 35 हजार की नकदी व लगभग 10 लाख रुपए का सामान मशीन ,काउंटर ,कपड़ा बैंक पासबुक , एटीएम , आधारकार्ड , डीएल पैन कार्ड व वोटर आई डी व सारे कागजात , तथा ग्राहकों के कपड़े सहित सभी समान आग की भेंट चढ़ गया। इधर पीड़ित व्यापारी अनवर ने कहा है कि बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लगी जिससे दुकान स्वामी को उक्त अग्निकांड से लगभग 10 लाख रुपये का सामान जलकर भस्म हो गया तो वही दुकान के गल्ले में रखी 35 हजार की नगदी भी जलकर राख हो गई ।जिसकी रिपोर्ट दुकान स्वामी द्वारा रात में ही गंगोलीहाट थाने में दे दी गई है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119