अबेकस प्रतियोगिता में आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट की दीपा को मिला प्रथम स्थान

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। विकासखंड स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता आज मंगलवार को राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज भिकियासेन मैं आयोजित हुई, जिसमें विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कुमारी दीपा गिरी आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट ने प्रथम स्थान तथा यश कुमार राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बासोट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अटल उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य शेर सिंह द्वारा दोनों बच्चों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आई हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स रहस्यमय परिस्थितियों में लापता


इस अवसर पर सतीश कुमार, विनोद पांडे, नीलम मावड़ी, दीपचंद, आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय बासोट के प्रधानाध्यापक, दयाशंकर गिरी, सहायक अध्यापक सतीश कुमार, बलबीर सिंह तथा एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती भावना देवी आदि ने बच्चों बहुत बहुत बधाइयां देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं, तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है,कि और 22 दिसंबर 2022 को जनपद स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में भी अव्वल आने की ईश्वर से कामना की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119