मुनस्यारी के उखलिया में पहला हिमपात-बड़ी ठंड-

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़/ मुनस्यारी के उखलिया में इस बार एक माह पहले ही हिमपात हुआ है। जबकि मुनस्यरी मुख्यालय में ओले गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, उच्च हिमालय की चोटियां बर्फ से लकदक नजर आईं। निचले इलाकों में ओलावृष्टि व बादल छाए रहने से पर्यटन नगरी सहित सीमांत जनपद में ठंड का असर बढ़ गया है। पारा तेजी से लुढ़कने लगा है। हिमनगरी का अधिकतम तापमान 12 तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंच गया है।  पर्यटन नगरी में सोमवार को पंचाचूली, हसंलिंग, राजरंभा, नंदा देवी और त्रिशूल समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की चौथी बर्फबारी हुई।

बर्फबारी के बाद ये चोटियां बर्फ से लदलक हो गई हैं। इन चोटियों का खूबसूरत नजारा मुनस्यारी से साफ देखा जा सकता है। वहीं, दोपहर बाद मुनस्यारी मुख्यालय में ओले गिरे और खलिया में एक माह पहले ही मौसम की पहली बर्फबारी हुई। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, पर्यटन नगरी में ओलावृष्टि के बाद निचले इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंच गया है। वहीं निचले इलाकों में बादल छाए रहने से सीमांत जनपद में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119