स्थानीय स्तर पर हो गौला के वाहनों का फिटनेस -गौला खनन मजदूर उत्थान समिति का शिष्टमंडल संभागीय परिवहन अधिकारी से मिला
हल्द्वानी। चार सूत्री मांगों को लेकर गौला खनन मजदूर उत्थान समिति का एक शिष्टमंडल संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी से मिला। गौला खनन में हो रही देरी को लेकर दूर-दूर तक अभी गौला खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं । शासन प्रशासन सुस्त पड़ा हुआ है इससे वाहन स्वामी को दिसंबर माह का अतिरिक्त टैक्स पड़ रहा है, जो करोड़ों रुपए का वाहन स्वामियों की बोझ है । दिसंबर माह में गौला नदी में चलने वाले वाहनों का सिलेंडर अवधि खत्म हो गई है सरेन्डर रीनिवल नहीं हो पा रहे हैं। जिससे वाहन स्वामियों को दिसंबर माह का अतिरिक्त टैक्स पड़ रहा है जिससे परेशान होकर गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के पदाधिकारी संभागीय परिवहन अधिकारी से मिले।
अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी का कहना है गौले के वाहन साल में मात्र चार महीने का काम करते हैं जिसमें जीपीएस की बाध्यता को खत्म किया जाए क्योंकि गौला नदी में कोई नेटवर्क नहीं पकड़ पाते हैं जिससे जीपीएस कार्य नहीं कर पाता है । यह वाहन स्वामी के लिए एक अतिरिक्त बोझ है वैसे भी खनन गेटों में सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं साथ में गौला के वाहनों का फिटनेस बेरी पड़ाव स्थित खुरफीया फॉर्म में हो। परिवहन अधिकारी ने कहा टैक्स और जीपीएस को लेकर मैं आगे बात करूंगा बाकी फिटनेस पूर्व के भांति बेरी पड़ाव पर ही होगी। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी,सचिव इंद्र सिंह नयाल ,मीडिया प्रभारी रमेश कांडपाल, मनोज बिष्ट, कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, गुड्डू पांडे, किशोर पन्त, गणेश चंद्र बिरखानी,घनश्याम पांडे, चंद्र प्रकाश जोशी ,हरिश्चंद्र, ललित दानु, सुरेश चंद्र जोशी और दर्जनों वाहन स्वामी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com