चैत्र नवरात्रि पर महाकाली मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

Ad
खबर शेयर करें

-हिंदू नववर्ष पर भक्तों ने विश्व शांति के लिए की आराधना

कविता रावल, गंगोलीहाट
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर विश्व प्रसिद्ध महाकाली मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। प्रातः काल 4 बजे से ही मां के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। मंदिर के मुख्य पुजारी रावल बारीदार भगवत सिंह रावल ने सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की। वहीं मंदिर के पुरोहित पंकज पंत ने सैंकड़ों भक्तों की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। इस दौरान महाकाली के दर्शनों के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ से हजारों भक्तों ने मां के मंदिर में शीश नवाया और विश्व शांति की प्रार्थना की।

इधर हिंदू नववर्ष के अवसर पर स्थानीय भक्तों ने वर्ष के प्रथम दिन मां महाकाली की विशेष पूजा अर्चना कर मंगलकामना की। वहीं शहीद पवन सिंह सुगडा महाविद्यालय की छात्राओं ने मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय किया। इस दौरान दिनभर मां के दर्शनों के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गंगोलीहाट थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी अपनी टीम के साथ डटे रहे। वहीं मंदिर के बाजार में पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने यातायात व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलाया। इधर क्षेत्र के चामुंडा, छिमाल, अंबिका, भवानी मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ जुटी रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119