मीडिया की आज़ादी का मतलब- किसी भी व्यक्ति को अपनी राय कायम करने और सार्वजनिक तौर पर इसे जाहिर करने का अधिकार
विश्व प्रेस दिवस
मीडिया की आज़ादी का मतलब- किसी भी व्यक्ति को अपनी राय कायम करने और सार्वजनिक तौर पर इसे जाहिर करने का अधिकार है। भारत में प्रेस की आजादी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में अभिव्यक्ति के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है । अपवाद स्वरूप कुछ देशों में प्रेस को आजादी नहीं है। लेकिन भारत सहित पूरे विश्व में अधिकांश देशों में प्रेस को स्वतंत्रता है। कितनी आज़ादी है ? किस रुप में है? यह विचारणीय है।क्योंकि प्रेस की आर्थिकी का बड़ा आधार सरकारी विज्ञापन और सूचनाओं से उसकी स्वतंत्रता को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। कहीं तो प्रेस एक पार्टी विशेष की बन जाती है तो कहीं केवल सरकारी भोंपू बन जाती है। इसी लिए प्रेस की आजादी का महत्व हर रूप में …..बखूबी समझ आ जाता है…..। मीडिया की आज़ादी पर… मीडिया पर हमलों से…. उसकी रक्षा , उत्पीड़न के मामलों पर होने वाली कार्रवाई कितना सुकून देती है। मीडिया के साथी जानते हैं…।
बहरहाल आज हम प्रेस की आजादी के लिए जागरुकता फैलायें। प्रेस की आजादी के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। अपनी राय कायम करने और सार्वजनिक तौर पर इसे जाहिर करने का वास्तविक अधिकार बरकरार रहे।
विश्व प्रेस दिवस पर यही अपेक्षाएं और शुभकामनाएं हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com