सुअर के हमले में मारी गई महिला की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि
बागेश्वर। शामा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मलखाडुंगर्चा की एक महिला सुअर के हमले में मारी गई महिला की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि हो गई है। जिला मुख्यालय से पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया।मालूम हो कि मंगलवार को मल्खाडुंगर्चा निवासी नारायणी देवी पत्नी चंदन सिंह उम्र करीब 40 वर्ष सुअर के हमले से चट्टान से रामगंगा नदी की तरफ खाई में गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस, फायर, स्वास्थ्य व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जिला अस्प्ताल के डॉ. राजीव उपाध्याय मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम किया। देर शाम रामगंगा नदी के किनारे गमगीन माहौल में महिला की अंत्येष्टि हुई। इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया, जिपं अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि ने गहरा दुख जताया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुवावजे की मांग की है। इधर पिंडारी ग्लेशियर रेंज के फोरेस्टर गणेश चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। जंगली जानवर के हमले की पुष्टि व जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com