युवती के नाम फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक सामग्री डाली


देहरादून। एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे बदनाम करने और अश्लील सामग्री भेजने के मामले में पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने साइबर थाना देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिसंबर 2024 से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी फोटो और नाम का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक आईडी बना रहा है।
उस पर पीड़िता का फोन नंबर डालकर अश्लील फोटो डालने के साथ आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही हैं। फोन नंबर डालने और आपत्तिजनक बातें लिखे जाने से अनजान लोग भी फोन कर पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि इस हरकत से उनकी छवि धूमिल हो रही है। जानने वालों को लग रहा है कि यह आईडी उनकी खुद की है। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि साइबर अपराध थाने से मिली रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com