ब्राह्मण समाज महासंघ का विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन फरवरी में-

खबर शेयर करें

देहरादून। राजधानी के ग्यारह ब्राह्मण संगठनों के संयुक्त मंच ब्राह्मण समाज महासंघ द्वारा आगामी फरवरी में स्थापना वर्ष के अवसर पर राजधानी में विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के ब्राह्मण विभूतियों को आमंत्रित किया जायेगा, वहीं आसपास के राज्यों व उत्तराखंड के तमाम ब्राह्मण संगठनों को भी आमंत्रित किया जायेगा। सम्मेलन में ब्राह्मण जाति के उन्नयन, दशा व दिशा पर चिंतन मनन के साथ साथ राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर अगली रणनीति तय की जायेगी।

उक्त निर्णय आज ब्राह्मण समाज महासंघ की मासिक बैठक में लिया गया। इसके अतिरिक्त महासंघ के प्रचार प्रसार हेतु शहर के चारों मुख्य प्रवेश मार्गों पर होर्डिंग व बैनर्स लगाने हेतु तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें डा. वी.डी.शर्मा की अध्यक्षता में शशि शर्मा जी व राजेश कुमार शर्मा को नामित किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जेल परिसर में नहीं किया गया कोई अनुष्ठान : जेल अधीक्षक

बैठक में राजधानी में भगवान श्री परशुराम चौक की स्थापना करवाने पर भी निर्णय लिया गया। चौक पर परशु की स्थापना हेतु एक प्रस्ताव पारित कर महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल मेयर साहब, नगर निगम से भेंट करेगा। बैठक में ब्राह्मणों के आत्म सम्मान, अधिकारों, राजनेतिक, सामाजिक क्षेत्रों में समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के दिशा पर भी विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता शशि शर्मा जी ने की, संचालन महासंघ के महामंत्री अरुण कुमार शर्मा ने किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार

बैठक में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के संयोजक प्रतिनिधि सर्वश्री एस पी पाठक, उपमुख्य संयोजक, डा. वी डी शर्मा, प्रवक्ता, हरिकृष्ण शर्मा, वित्त सचिव, राजेश शर्मा, थानेश्वर उपाध्याय, बी एम शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रूप चंद्र शर्मा, पंडित शशिकांत दुबे, उमाशंकर शर्मा आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119