अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदी सम्मेलन में शिरकत करने गयी एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा की हिंदी प्राध्यापक डॉ. ममता पंत के शोध पत्र को सर्वश्रेष्ठ शोध-पत्र का मिला सम्मान
रामधारी सिंह दिनकर की 115 वीं जयंती के सुअवसर पर विश्व हिंदी परिषद आगामी 20-21 सितंबर, 2023 को विज्ञान भवन सभागार, नयी दिल्ली में एक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागिता हेतु डॉ. ममता पंत को भी आमंत्रित किया गया था। डॉ. पंत ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रतिभागिता हेतु उन्होंने शोध सार एवं शोध पत्र भेजा था जो स्वीकृत हुआ और उनके शोध पत्र को सर्वश्रेष्ठ शोध-पत्र मानकर उन्हें सम्मानित किया गया।
जी-20 और विश्व हिंदी परिषद के बैनर तले आयोजित यह सम्मेलन हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित है। हिंदी आज संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा बन गई है। रामधारी सिंह दिनकर का हिंदी के प्रति राष्ट्रभाव अनुकरणीय रहा है, जो आज भारत सरकार का भी है। राष्ट्रवाद के इस महान कवि की स्मृति में विश्व हिंदी परिषद अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के माध्यम से उनके महत कार्यों को पुनः याद करने का प्रयास किया गया। इस सम्मेलन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षक, शोधार्थी एवं शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्ति एवं विभिन्न राज्यों के राज्यपालों, प्रतिष्ठित पत्रकारों ने अपने अनुभवों को मौखिक और लिपिबद्ध रूप में साझा किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com