लालडाँठ में मिले शव की शिनाख्त- हत्या की आशंका-आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर-
हल्द्वानी। लालडांट रोड की तरफ प्राइमरी स्कूल के पास मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक का नाम कुणाल बिष्ट है। हल्द्वानी में लालडांट रोड की तरफ प्राइमरी स्कूल के पास उसका शव मिला है, जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या की गई है।हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि उसके शरीर पर काफी गंभीर चोट के निशान भी हैं। सूचना पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर उनके द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, मृतक युवक का नाम कुणाल बिष्ट तथा पिता का नाम नवल किशोर है। सावित्री कॉलोनी लालडाठ का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुणाल बिष्ट आसपास सामाजिक रूप से भी सक्रिय था। छोटे-मोटे झगड़ों को निपटाने में लगा रहता था। बताया जा रहा है कि इन कारणों की वजह से भी उसकी हत्या हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। एसपी सिटी हरबंश सिंह का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और हर पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक कुणाल के पूरे शरीर चोट के निशान हैं, सिर से लेकर उसके हाथों तक गंभीर चोटें मारी गई हैं, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी पर रोक -21 नवंबर 2026 तक स्थगित
फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार