रोमांचक मुकाबले मे जौरासी बनी फुटबाल चैम्पियन-

खबर शेयर करें

अस्कोट : महेश पाल

मल्लिकार्जुन फ़ुटबॉल कप 2021 का फाइनल मैच जौरासी और ऑल स्टार पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया फाइनल मुकाबला जिसमें जिले के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों द्वारा अपने खेल हुनर का प्रदर्शन किया गया। मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पूर्व विधायक प्रत्यासी डीडीहाट प्रदीप पाल द्वारा किया गया।

एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमें अंतिम समय तक अपना दम खम दिखाती रही परन्तु रेफरी की लास्ट विसल तक खेल 0-0 की बराबरी पर था।
मैच का निर्णय 3- 3 पेनाल्टी सूटआउट द्वारा लिए जाना था परन्तु पेनाल्टी में भी स्कोर बराबर रहा।अंततः निर्णय सडन डैथ द्वारा लिया गया जिसमें जौरासी के गोलकीपर द्वारा बेहतरीन सेव से जैरासी की टीम ने ये टूर्नामेंट अपने नाम किया ।
प्रदीप पाल द्वार विजेता टीम को दस हज़ार नकद धनराशी एवं शानदार ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को पांच हज़ार नकद पुरूस्कार एवं शानदार ट्रॉफी प्रदान की गयी।
प्रशांत पाल द्वारा आयोजन मे बाँल बाँय रहे लड़को को पांच सौ व ट्राफी प्रदान की गयी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शराब तस्करी के मामले में ऋषिकेश एसओजी देहात भंग, दो दर्जन पुलिस कर्मियों का भी दूसरी जगह ट्रांसफर होगा

बेस्ट गोलकीपर चंदू टोलिया एवं बेस्ट प्लेयर जतिन धामी को भी पुरुष्कृत किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अभी-अभी सड़क में आवारा गोवंश से टकराए बाइक सवार, दो की हालत गंभीर

आयोजक मंडल के सन्नी पाल द्वारा समस्त सहयोगियो एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में भारी भूस्खलन -संतोला में एनएच बंद सैकड़ो यात्री फंसे

प्रदीप पाल ने कहा कि इस छोटे से आयोजन को बड़ा रूप देकर युवाओ ने मिशाल कायम की है।सुविधाओ के अभाव मे भी जिले की 24 टीमो द्वारा प्रतिभाग किया और इस सफल आयोजन के भागीदार बने।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119