हल्द्वानी से नैनी-जागेश्वर जा रही केएमओयू बस बर्फबारी में फंसी-
यात्रियों की फजीहत-
जागेश्वर/अल्मोड़ा। बर्फबारी के बाद अल्मोड़ा सहित पहाड़ी क्षेत्रों में भयंकर बर्फबारी हुई है। थल मुनस्यारी सड़क बंद है। पर्यटन नगरी को जोडऩे वाली प्रमुख सड़क पर आवाजाही ठप रहने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है। गुरुवार देर सायं हल्द्वानी से नैनी-जागेश्वर को जा रही केएमओयू की बस जागेश्वर के समीप रास्ते में फंस गई है। जिसमें यात्री सवार हैं। पहाड़ों में कई पर्यटक व अन्य यात्री फंसे हैं। उन्हें माइनस 4 डिग्री के बीच वाहनों में बैठकर समय बिताना पड़ रहा है।
गुरुवार को थल-मुनस्यारी सड़क बर्फबारी के बाद बंद हो गई। इस सड़क पर कालामुनी में 9 तो बलाती में 6 इंच बर्फ की मोटी चादर बिछी रही। जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इस दौरान 120 से अधिक पर्यटक व स्थानीय लोग फंसे रहे। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। उन्हें आसमान से गिर रही बर्फ के बीच वाहनों में बैठकर भूखे-प्यासे समय बिताना पड़ रहा है। जागेश्वर में घंटों इंतजार के बाद भी लोनिवि ने जेसीबी मौके पर नहीं भेजी है। कड़ाके की ठंड व लगातार हो रहीबर्फबारी के बीच सड़क पर आवाजाही शुरू करना चुनौती बना है। सड़क से बर्फ हटाने के लिए लोनिवि मौसम खुलने का इंतजार कर रहा है। जिससे लोगों में मायूसी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com