हद तो तब हो गयी, जब फ्यूज उड़ने पर लोगों को 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है-
जागेश्वर:-ग्राम पंचायत नैनीगूँठ में लाइट ना होने की शिकायत पर लाइन मैन कहता है रात को लाइट सही नहीं होती। जबकि उसे शाम 6 बजे फोन किया गया। बिना कारण जाने लाइन मैन का कहना था कि लाइन में कुछ भी दिक्कत को सुबह 8 बजे से पहले लाइन देखना संभव नहीं है। वहीं वह कुछ डिमांड भी करता है। शिकायत करने की बात पर कहता है,किसी से भी शिकायत करो कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं जब अवर अभियंता से बात की गई तो उनका भी कहना था, रात को लाइट चैक नहीं होती, शिकायत करने की बात पर कहते हैं, आप कहीं बात करो, लाइट अभी नहीं आ सकती है।
वही बीजेपी से प्रबल दावेदार बीजेपी नेता सुभाष पांडेय केवल अभी बात करने तक ही रह गए। बात हुई या नहीं लेकिन लाइट नहीं आई। घटना रविवार शाम की है। सरकार से लेकर प्रशाशन कितना गंभीर है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। बातें बड़ी-बड़ी लेकिन धरातल में कितना काम हो रहा है, इसको लोग जान चुके हैं। जब प्रशासन को राजनीतिक नेताओं की ही सह तो तो बेलगाम कर्मचारी तो मौज ही मौज। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड भैंसियाछाना के नैनीगूंठ में रविवार को विद्युत आपूर्ति ठप रही। जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर इसकी सूचना दी गई। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया। स्थानीय निवासी पत्रकार ईश्वरी दत्त भट्ट ने कहा है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो विभागीय अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com