आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए बच्चों की लॉटरी अब इस दिन निकलेगी
देहरादून। शिक्षा के अधिकार (राइट टू एजुकेशन-आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए बच्चों की लॉटरी अब 8 जून को निकलेगी। पहले इसके लिए 1 जून की तारीख तय की गई थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसे आगे बढ़ा दिया है। बता दें कि आरटीई के तहत निजी स्कूलों में कोटे की 25 प्रतिशत सीटों पर बच्चों के दाखिले होने हैं। बच्चों को अपने वार्ड के निजी स्कूल में दाखिला मिलेगा। अगर वहां पर सीट फुल होगी तो अन्य स्कूलों में भेजा जाएगा। उप खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर, विनोद कुमार ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई थी।
संशोधित सूची
- उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर छात्रों के प्रपत्रों की जांच और पोर्टल पर बच्चों की अर्हता की पुष्टि की अंतिम तिथि – 5 जून
- विद्यालयों में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया निकलेगी – 8 जून
- चयनित छात्रों की सूची उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सूचना पट पर प्रदर्शित होगी – 9 जून
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com