अतिक्रमण की जद में आ रही मंडी पुलिस चौकी हटेगी जल्द-
हल्द्वानी। शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनों जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम अभियान चलाया है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है। नैनीताल-बरेली रोड पर स्थित मंडी पुलिस चौकी को भी जल्द ध्वस्त किया जाएगा। जिसके लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम प्रशासन को निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर में कच्चे-पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया है। अब सरकारी विभागों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। जिसमें नैनीताल-बरेली रोड स्थित मंडी पुलिस चौकी को हटाया जाएगा, जो अतिक्रमण की जद में आ रही है।डीएम ने कहा कि पुलिस चौकी को अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए 15 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त भी जाएगी ताकि नया पुलिस चौकी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर नई पुलिस चौकी का निर्माण कर अतिक्रमण की जद में आ रही मंडी पुलिस चौकी को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com