अल्मोड़ा-हल्द्वानी की बदहाल सड़क की सात साल बाद आ रही याद-

खबर शेयर करें

शिवेन्द्र गोस्वामी

ल्मोड़ा 12 अप्रैल लाइफ लाइन कही जाने वाली अल्मोड़ा हल्द्वानी मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति की याद लोकसभा सांसद अजय टम्टा को आज 7 साल बाद आ रही है सांसद अजय टम्टा को यह बदहाल सड़क केवल ववारब से काकडी घाट तक दिखाई दे रही है। उन्होंने अब लोकसभा चुनाव नजदीक देख समीक्षा बैठकों में सड़क की याद आने लगी है। यह बात कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही राज सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि करणप्रयाग से ग्वालदम के मार्ग का सुधारी का हो चुका है, लेकिन अल्मोड़ा हल्द्वानी जो यहां की लाइफ लाइन कही जाती है उसमें भी ववारब से काकडी घाट तक सड़क का सांसद द्वारा निरीक्षण करना हास्य पद है उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र पोषित योजनाओं में भी पहाड़ की सड़कों की अनदेखी की जा रही है प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भी घटिया निर्माण हो रहा है उन्होंने बदहाल समस्याओं पर कहा कि जम्मू कश्मीर की तरह कुमाऊं में 2:00 एम क्यों नहीं बन सकते एक सवाल के जवाब में उन्होंने पूर्व विधायक करण मेहरा को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अनुभवी व युवा नेतृत्व से प्रदेश में जहां कांग्रेस को मजबूती मिलेगी वहीं यह नेतृत्व के बल पर कांग्रेस जन समस्याओं के सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार आशा नौटियाल 5629 वोटो से जीती

उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार हर घर नल व हर घर जल के नाम से नाम पर 2024 के लोकसभा चुनाव हेतु पैसा बना रही है इससे साफ है कि नलो की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है उन्होंने नमामि गंगे योजना पर भी पहाड़ की उपेक्षा की जाने का आरोप लगाया पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेसी जिला अध्यक्ष पितांबर पांडे नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला रोबिन भंडारी दीवान सतवाल राजीव कर्नाटक आदि उपस्थित थे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119