खनन व्यवसायियों ने समतलीकरण के नाम पर हो रहे अवैध गड्ढों को रोक लगाने पर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत कर मिठाई बाटी

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। आज गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने मोटाहल्दू में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समतलीकरण के नाम पर हो रहे अवैध गड्ढों को रोक लगाने के फैसले का स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरण कर माननीय उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया।गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा गलत खनन नीति के कारण समतलीकरण के नाम से ₹8 की रोल्टी वसूला जा रहा था जबकि अन्य नदियों की रॉयल्टी ₹31 है। समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन खूब चल रहे थे ।स्टोन क्रेशर भी अपने स्टोन क्रेशर के कीचड को गड्ढे में डालने के नाम पर गहरे गड्ढे बना रहे थे। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से गौला एवं नंन्दोर के खनन कार्यों में काफी राहत मिलेगी।

बताते चलें कि गौला खनन संघर्ष समिति ने अभी तक एक भी रीनवल फार्म गेटो से नहीं लिया है। मिष्ठान वितरण करने में वाहन स्वामी हेम चंद्र दुर्गापाल, प्रभारी रमेश चंद्र जोशी ,फहीम खान ,रवि कबडवाल ,इंदर सिंह नयाल, मदन मोहन पंत, दलीप सिंह भंडारी ,गणेश चंद्र बिरखानी, मनोज बिष्ट ,ललित डोढियाल, कांति बल्लभ , विवेक उपाध्याय सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119