एक साल से अधिक समय से गुमशुदा बालिका रामनगर से बरामद

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। एएचटीयू अल्मोड़ा ने करीब सवा साल से गुमशुदा बालिका को रामनगर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। गुमशुदा बालिका रामनगर में नौकरी कर रही थी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामलों में गुमशुदाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 10-11-2022 को थाना सल्ट में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बालिका की गुमशुदगी के सम्बन्ध में सूचना दी गयी, जिस पर थाना सल्ट में एफआईआर पंजीकृत की गई थी।

एएचटीयू प्रभारी, थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा मीना आर्या के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अल्मोड़ा द्वारा गुमशुदा बालिका के बारे में जानकारी जुटाकर रविवार 11 फरवरी को रामनगर नैनीताल से सकुशल बरामद किया गया। बालिका ने बताया कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी, जो वर्तमान में नौकरी कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा बालिका को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। यहाँ पुलिस टीम में एएचटीयू प्रभारी व थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या, कांस्टेबल अनिल कुमार, महिला कांस्टेबल दशरथी सीपाल शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आज से नहीं बनेंगे पासपोर्ट, पहले के अपॉइंटमेंट भी करने होंगे रीशेड्यूल, ये है वजह
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119