विधायक डा. नैनवाल ने राइका नौला में बहुद्देश्यीय शिविर में प्रतिभाग कर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
एस आर चंद्रा
भिकियासैण। विकास खंड भिकियासैण के राईका नौला में बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर कहा कि क्षेत्र की जन समस्याओं को नजर अंदाज नही करना है। जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर उसका निदान करना प्रत्येक विभागीय अधिकारियों का काम होगा, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने अपनी निधि से नौला -सौखेत-दलमोडी मोटर पांच किमी तक डामरीकरण व हेण्डपम्प बघाड़ के लिए व लिंक रोड दो लाख रुपए,जैनल में स्थलीय सौन्दर्यकरण हतु दो लाख रुपए, जैठखोला में हनुमान मन्दिर के लिए लिंक रोड़ दो लाख, नौला मन्दिर टीन सैट हेतू दो लाख रुपए, सनणा घियापानी लिंक रोड हेतु दो लाख रुपए, राजकीय इण्टर कालेज नौला में बालिका शौचालय व कम्प्यूटर के लिए ढाई लाख रुपए दिए है। सभी क्षेत्रीय जनता ने विधायक का ढोल नगाडो़ से स्वागत कर उनका आभार जताया।
इस मौके पर इण्टर कालेज नौला में स्वास्थ्य जल निगम, समाज कल्याण, खाद्यान्न, विधुत सहित अनेक विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल भी लगाया गया, व लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा भी वितरित की।
इस मौके पर तहसीलदार निशा रानी, खण्ड विकास अधिकारी रमेश सिंह बिष्ट,खंड शिक्षा अधिकारी डॉ0 रवि मेहता, प्रधानाचार्य कीर्तिवर्धन, श्रवण कोहली,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिमोली, खाद्य पूर्ति निरीक्षक मुकुल गरजौला, डॉक्टर पीयूष रंजन,विधायक प्रतिनिधि दिनेश घुघत्याल, दरबान बिष्ट, उमेश नैनवाल,बीर बिष्ट, प्रधान रजनी देवी, प्रधान सुनीता देबी, हीरा सिंह, बहादुर सिंह, प्रेम सिंह रावत, भूपी बिष्ट, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com