विधायक जीना ने किया गैरखेत- कलझीपा मोटर मार्ग के दूसरे चरण का भूमि पूजन-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। आज मासी गैरखेत- कलझीपा मोटर मार्ग के दूसरे चरण का भूमि पूजन विधायक महेश जीना ने विधिवत रुप से किया।मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य की शुरुआत आज से शुभारंभ किया गया है। इस मोटर मार्ग का कार्य पीएमजेएसवाई के अन्तर्गत लगभग 2.50 करोड़ लागत से 5.50 किमी तक बन के तैयार होगी। पूर्व में सड़क पर कार्य धीमी गति से हो रहा था, क्षेत्रवासियों की शिकायत पर विधायक महेश जीना ने ठेकेदार को बदलकर कार्य में तेजी कर दी है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पढ़ाई करने को कहा तो नाराज दसवीं की छात्रा फंदे में लटकी

विधायक महेश जीना ने कहा गाँव के किसी को अगर मोटर मार्ग कटने पर मकान या अन्य नुकसान होता है, तो विभाग द्वारा उसे ठीक किया जायेगा। चार -पांच महीने में यह मोटर मार्ग बन कर क्षेत्रीय जनता को समर्पित की जाएगी | इस मौके पर कार्यक्रम में प्रधान रोटापानी देव सिंह, प्रधान परथोला राधे सिंह, प्रधान कलझीपा हरीश नेलवाल, चम्पा खुल्फे,मोहन सिंह, बाला दत्त, बद्री प्रसाद, रघुवर दत्त, राम सिंह,आलोक आदि कार्यकर्ता गण व क्षेत्रीय जनता भारी संख्या उपस्थित रहे |

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119