मां हाटकाली के पैदल रास्ते की सफाई नही करती नगरपंचायत-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल की रिपोर्ट-

स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रही है ठेंगा-
कुमाऊं कमिश्नर का आदेश भी हवा हवाई-
पवित्र जान्हवी नौले को जाने वाले भक्त भोर में ही गिर चुके हैं कई बार-

गंगोलीहाट नगर पंचायत ने यह ठान लिया है कि विश्व प्रसिद्ध मां हाटकाली के दरबार व पवित्र जान्हवी नौले को जाने वाले एकमात्र पैदल रास्ते की ना ही सफाई करनी है और ना ही पैदल मार्ग के टूट चुके खड़जे का ही नव निर्माण किया जा रहा है । हाल ही में नगरपंचायत द्वारा विकाश कार्यों के लिए आए धन को सभी वार्डों में बांटा गया लेकिन रावलगांव वार्ड को छोड़ दिया गया काश रावलगांव वार्ड के इस पैदल रास्ते के लिए भी बजट दे दिया होता तो इस रास्ते के बुरे दिन संवर जाते ।

वही गांव के भगवत रावल व खुशाल रावल कहते हैं कि नगर पंचायत गंगोलीहाट द्वारा प्राइमरी स्कूल से महाकाली मंदिर व जान्हवी नौले से डिग्री कॉलेज तक कभी भी सफाई नहीं की जाती जबकि नगरपंचायत के पास प्रयाप्त मात्रा में स्वच्छक हैं । बताते चलें कि हाल ही में जान्हवी नौले को देखने के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आए थे उनके सामने उक्त पैदल मार्ग व गंदी नाली का मामला पत्रकार हरगोविंद रावल ने रखा था लेकिन उनके आदेश पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस समय गंगोलीहाट में पर्यटकों के सीजन के साथ-साथ बरातों का सीजन पीक पर है लेकिन पैदल रास्ते की नालियों की गंदगी व उखड़ चुके रास्ते को ठीक करने की नगरपंचायत जहमत नहीं करती । मां के भक्तो व रावल गांव डिग्री कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विवेकानंद इंटर कॉलेज , प्राथमिक विद्यालय गंगोलीहाट, सहित कई गांव के लोग मुंह पर रुमाल रखकर उक्त मार्ग से चलने को मजबूर है।इधर नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी ईश्वर रावत कहते हैं कि एक महिला स्वच्छक लगा रखी है यदि अधिक गंदगी है तो पूरे पूरा गैंग लगा देंगे और रास्ता तभी बनेगा जब बजट आएगा ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119