भाजपा नेता पर रिवॉल्वर तानने के मामले में दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर


हल्द्वानी। भाजपा नेता पर रिवॉल्वर तानने और बेटे से मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी है। दूसरे पक्ष ने रिवॉल्वर तानने के आरोप को गलत बताते हुए भाजपा नेता पर ही गाली-गलौच के आरोप लगाए हैं। हालांकि दोनों की क्रॉस तहरीर पर अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। सोमवार को भाजपा नेता महेंद्र कश्यप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि रविवार रात उनका बेटा गांधी इंटर कॉलेज मैदान में लगी नुमाइश में गया था। आरोप था कि उसका बेटा भीड़भाड़ की वीडियो बना रहा था तो पंकज सक्सेना नाम के व्यक्ति ने उसे थप्पड़ मार दिया।
इस बात की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो पंकज नाम के व्यक्ति ने उनके ऊपर भी रिवॉल्वर तान दी। वहीं मंगलवार को दी तहरीर में इन सभी आरोपों को पंकज सक्सेना ने बेबुनयाद बताया है। उन्होंने सीओ को शिकायती पत्र देकर कहा कि भाजना नेता का बेटा गलत वीडियो बना रहा था, इस पर उसे टोका गया था। मारपीट व अन्य आरोप निराधार हैं। आरोप लगाया कि भाजना नेता जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें अपशब्द कहे। पंकज ने कहा कि उनके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है, जिसे उन्होंने छुआ तक नहीं। भाजपा नेता पर छवि खराब करने और अभद्रता करने के आरोप में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com