धौलादेवी में थम नहीं रहा वायरल फीवर का प्रकोप, वृद्धा की मौत

अल्मोड़ा/दन्यां। धौलादेवी विकासखंड में वायरल फीवर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की शाम हल्द्वानी में उपचार करा रही चौसाला गांव की 70 साल की चंद्रा देवी पत्नी गोपाल दत्त की बुखार के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह हल्द्वानी में एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहीं थीं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा गैड़ा ने बताया कि गांव में अनेक लोग बुखार से पीडि़त हैं। धौलादेवी विकासखंड में अब तक पांच लोगों की वायरल फीवर से मौत हो चुकी है।
सीएमओ डा. नवीन चंद्र तिवारी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अनेक गांवों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अलर्ट मोड में रहने को कहा है। डा. तिवारी के निर्देशन में रानीखेत, अल्मोड़ा और सीएचसी धौलादेवी के चिकित्सकों का दल काभड़ी, मेलगांव और फाराखोली आदि अनेक गांवों में गया। वहां उन्होंने बीमार लोगों की जांच करते हुए दवाइयां बांटी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने काभड़ी गांव में बुखार से पीडि़त बालिका मीरा को 108 ऐंबुलेंस से सीएचसी धौलादेवी में भर्ती करवाया। टीम में एसीएमओ डा. पुरोहित, डा. कमलेश जोशी, डा. चंद्र शेखर बोरा सीएचसी धौलादेवी, डा. दीपक शर्मा सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com