बेरोजगार नौजवानों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की प्रेरणा देंगे, स्वावलंबी भारत अभियान के लोग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। स्वावलंबी भारत अभियान की बैठक का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए स्वावलंबी भारत अभियान की महिला समन्वयक प्रीति शुक्ला ने कहा कि इस अभियान के द्वारा हम लोग बेरोजगार नौजवानों को अपने प्रशिक्षण केंद्र द्वारा प्रशिक्षण देकर उनको स्वयंरोजगार की प्रेरणा देंगे और स्वयं रोजगार शुरू करने के लिए बैंकों से आर्थिक सहायता दिलवाएंगे।

टेक्निकल लोगों से उनको ट्रेनिंग देंगे, ताकि वह अपना रोजगार कर सके और साथ में और भी लोगों को रोजगार दे सके। स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक विशाल खेड़ा ने बताया कि जल्दी ही इसका केंद्र हम लोग शुरू कर देंगे, जिसमें विभिन्न व्यापारियों, उद्योगपतियों व अधिकारियों को समय-समय पर बुलाया जाएगा और उनके माध्यम से बेरोजगार नौजवानों को प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा, जिससे वह स्वावलंबी बन सके। अपना रोजगार खड़ा कर सके और उनको रोजगार करने में कोई समस्या होगी तो यह उसमें भी हम लोग उनकी मदद करेंगे। कार्यक्रम के अंदर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक लक्ष्मीनारायण पटवा, सह जिला कार्यवाह ब्रीत सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, जिला महिला महिला समन्वय अंशुल टंडन, डॉक्टर प्रियंका तिवारी, एड पूजा शर्मा, हरीश बजाज, रश्मि रस्तोगी, अंजुल त्यागी, शांति बाला, शांति वाला, मनोज मित्तल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली,
कार्यक्रम का संचालन अभय अग्रवाल ने किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119