भिकियासैण गड्ढा युक्त सड़क पर लगाए पौधे
एसआर चंद्र की रिपोर्ट
भिकियासैंण। नगर पंचायत की निचली रोड की हालत बद् से बद्तर हो गयी है, लेकिन विभाग व जनप्रतिनिधी आँखे मूँदे रोड में वाहनों से चल रहे है,रोड राम भरोशे है। आज नगर पंचायत भिकियासैंण के जागरुक युवाओं द्वारा नीचे बाजार वाली रोड पर गड्ढों में पोंधे लगाए गए।आपको बता दें कि बाजार की रोड का हाल इतना बुरा है कि उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसको विगत लगभग बींस हो गये है, इतने सालों से किसी भी प्रकार की मरम्मत या फिर डामरीकरण विभाग द्वारा या प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया है।
इस बाबत कई बार ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय को भी दे चुके हैं, लेकिन अफसोस की बात है, लोगों का कहना है कि हम अपनी बात को किस मुख्यमंत्री को कहें तीन मुख्यमंत्री बदल दिए हैं, हम जब तक एक को बताते हैं तब तक वह बदल दिया जाता है। विभाग सिर्फ तनख्वा लेने का काम कर रहा है, सरकार डबल इंजन की है लेकिन फेल है। विधायक व सांसद दोनों सोये हुए है। किसी ने भी इस ओर पांच साल से ध्यान नही दिया। चुनाव के वक्त सिर्फ अपनी राजनीति बोट मांगने तक कर रहे हैं, अवसरवादी नेताओं ने पूरे पहाड़ को खत्म कर दिया है।अब इनका हिसाब किताब का समय आ गया है। इस मौके पर पुष्कर बंगारी, प्रताप बिष्ट, बालम गोस्वामी, नीरज पधान,नितिन विष्ट, उमेश चंद्र,मन्नू बिष्ट,प्रहलाद बंगारी,रवि गोस्वामी,कैलाश गोस्वामी हर्षित पधान, संजू बंगारी,कूमी बिष्ट, हेमंत बिष्ट हरीश बिष्ट,भीम,रजत, आदि लोग साथ में थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com