जिला पंचायत पर दबाव की राजनीति का खेला जा रहा खेल : मर्तोलिया

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि जिला पंचायत को ब्लैक मेलिंग किसी भी कीमत में नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के सदस्यों की ताकत का किसी के भी निजी हित में इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने आज जारी बयान में बताया कि अधिकारियों की बेरुखी के चलते सदन में अध्यक्ष जिला पंचायत को दो में से एक निर्णय लेने की बात कही गई। एक सदन से आधी अधूरी तैयारी तथा प्रतिनिधि को भेजने वाले अधिकारियों को बाहर भेजकर बोर्ड की बैठक करने की सलाह दी गई थी। अध्यक्ष ने सामान्य बैठक के बाद ही बोर्ड बैठक करने की बात कही। उसके बाद सदन का बहिष्कार किया गया।


उन्होंने कहा कि सदन से बाहर निकलने के बाद एक समय में अध्यक्ष के राइट हैंड रहे एक सदस्य ने अपने हित लाभ के लिए सदस्यों को गुमराह कर एक कमरे में बैठाकर रखा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता


उक्त द्वारा बार – बार अपर मुख्य अधिकारी को सदन के भीतर तय नहीं होने वाली बात पहुंचा कर प्रेशर की राजनीति करने का लगातार प्रयास किया। तय समय में बात नहीं बनी तो विकास भवन से ही बाहर जाने की बात पर उक्त सदस्य द्वारा शेष सदस्यों को भ्रमित किया गया।
मर्तोलिया ने कहा कि एक बार बहिष्कार के बाद सदन में पुनः जाने के लिए इंतजार करना निजी लाभ की राजनीति का प्रयाय है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव


मर्तोलिया ने कहा कि सदन का बहिष्कार करने के चंद घंटों के बाद सदन में बैठक समान्य हो जाने का कृत्य यह साबित करता है कि जिला पंचायत पर दबाव की राजनीति का खेल खेला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो कुछ दिनों पहले जिला पंचायत के लाडले थे, वे आज कैसे जिला पंचायत को कटघरे में खड़ा कर रहे है। इस पर सभी सदस्यों को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों का बहिष्कार किसी के भी नेतृत्व में नहीं हुआ था। किसी एक को इस एकता का फायदा नहीं उठाने दिया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा


उन्होंने कहा कि ढ़ाई साल से इन्हें सदस्यों की समस्याएं नजर नहीं आ रही थी। आज ये ही सदस्यों का सबसे बड़े हमदर्द बनने को कोशिश में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सदस्यों को इस तरह के राजनीति बाजों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119