जागेश्वर मंदिर के पुजारियों ने पुजारी प्रतिनिधि के होने वाले सात दिसंबर को चुनावों का किया विरोध

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा 3 दिसंबर । जागेश्वर धाम में सात दिसंबर को होने वाले पुजारी प्रतिनिधि के चुनाव का पुजारियों ने पूर्ण बहिष्कार का एलान किया है। पुजारियों ने आरोप लगाया है कि पुजारियों की सूचीबद्ध सूची में कई नए पुजारियों के नाम दर्ज नहीं हो पाए हैं। उन्होंने प्रशासन पर पुजारियों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। नाम दर्ज न होने पर जागेश्वर धाम के कपाट अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की धमकी भी दी है।
पुजारियों ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन और मंदिर समिति सुनियोजित तरीके से मंदिर के पुजारियों के हितों की अनदेखी कर रही है।

ज्ञापन में कैलाश चंद्र भट्ट, सागर भट्ट, पूरन भट्ट, आनंद बल्लभ भट्ट, हरीश भट्ट, कोलेश भट्ट, दिनेश भट्ट, हिमांशु भट्ट, संजय भट्ट, गोपाल भट्ट, आशीष भट्ट, बसंत बल्लभ भट्ट, देवी दत्त भट्ट, नवीन चंद्र, दिनेश चंद्र, महेश भट्ट समेत कई पुजारियों के हस्ताक्षर हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड मूल निवास की कट ऑफ डेट 26 जनवरी 1950 हो
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119