₹25 हजार का इनामी गौ तस्कर सलाखों के पीछे

खबर शेयर करें

रूद्रपुर । एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार रूपये के ईनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए हैं। जिस क्रम में गत रात्रि सीओ एसटीएफ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर के फरार 25000 रुपये के ईनामी अपराधी कासिम को दरुऊ चैक थाना किच्छा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार इनामी अपराधी कासिम थाना किच्छा के उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम व धारा 11;घद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में पिछले काफी समय से वांछित चल रहा था। यह इतना शातिर था कि इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा घोषित किया गया था।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एक टीम पिछले 3 दिनों से इनामी अपराधी कासिम की गिरफ्तारी हेतु किच्छा में डेरा डाले हुए थी। लगातार प्रयासों के पश्चात इनामी अपराधी कासिम की स्टेप टीम द्वारा गिरफ्तारी करने के पश्चात उसे कल देर रात्रि में थाना किच्छा में दाखिल किया गया। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमें लगातार कार्य कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119