स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल : बागेश्वर से अल्मोड़ा, वहां से गंभीर बताकर हल्द्वानी किया रिफर, हल्द्वानी में हुआ सामान्य प्रसव
अल्मोड़ा। गंभीर बताकर एक गर्भवती को बागेश्वर और फिर अल्मोड़ा से हायर सेंटर रेफर किया गया। हल्द्वानी पहुंचकर उसका सामान्य प्रसव हुआ जो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
प्रसव पीड़ा से जूझती हुई बागेश्वर माल रोड निवासी कविता जोशी(24) को बीते बुधवार परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी गंभीर हालत बताकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज पहुंचे यहां से भी चिकित्सकों ने उसका प्रसव कराने से हाथ पीछे खींच लिए और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मजबूर होकर परिजन उसे लेकर हल्द्वानी पहुंचे, जहां एक निजी अस्पताल में कुछ देर बाद ही उसका सामान्य प्रसव हुआ। उसने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। जिस गर्भवती की हालत जिला अस्पताल के साथ ही मेडिकल कॉलेज में गंभीर बताई गई उसका तीसरे अस्पताल में सामान्य प्रसव होना स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। वहीं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने कहा कि गर्भवती को प्रसव के दौरान सफेद रक्त कोशिकाओं की जरूरत पड़ सकती थी, जो यहां उपलब्ध नहीं था। ऐसे में उसे रेफर किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com