मनोज तिवारी को मिली जनपद अल्मोड़ा में भारत जोड़ो एवं तिरंगा पदयात्रा की जिम्मेदारी-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। आजादी के 75 वर्षगांठ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित भारत जोड़ो एवं तिरंगा पदयात्रा के प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि कार्यक्रम के 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा की राय पर अल्मोड़ा में उक्त कार्यक्रम की जिम्मेदारी अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी को सौंपी है तथा विभिन्न ब्लॉकों में निम्न प्रकार से कार्यक्रम के संचालन हेतु ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ब्लॉक संयोजको को जिम्मेदारी दी गई है।

ब्लॉक धौलादेवी में पूरन सिंह बिष्ट,नवीन ब्लॉक जागेश्वर में कुंदन सिंह रौतेला एवं दीवान राम आर्य,ब्लॉक लमगडा में गोपाल सिंह चौहान एवं दीवान सिंह सतवाल,ब्लॉक सोमेश्वर में बालम सिंह भाकुनी एवं दिनेश नेगी,ब्लॉक हवालबाग द्वितीय में रमेश सिंह भाकुनी,ब्लॉक मछखाली में ललित सिंह मेहता,ब्लॉक ताकुला में राजेंद्र बाराकोटी,ब्लॉक भैंसियाछाना में भुवन चंद पांडे,हवालबाग सेकंड में भूपेंद्र सिंह भोज,अल्मोड़ा नगर में ताराचंद्र जोशी एवं परितोष जोशी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।प्रदेश संयोजक कुंजवाल ने विश्वास जताया है कि जनपद के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेतागण संगठित होकर उक्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ा, साथी फरार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119