खुकरी से हमला करने का आरोपी रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। डहरिया क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान खुकरी चलाने के विवाद में आरोपी रिटायर्ड फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को आशीष सिंह निवासी डहरिया टीपी नगर क्षेत्र ने कोतवाली पर आकर तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति ने उसके परिवार पर खुकरी से हमला कर दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने सूचनाएं एकत्र कर मामले में आरोपी अजय सिंह सिराड़ी पुत्र स्व. दीवान सिंह सिराड़ी निवासी शिव विहार कालोनी डहरिया (रिटायर्ड फौजी) को घटना में प्रयुक्त खुकरी के साथ टीपी नगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बीच में आरोपी ने गुस्से में आकर खुकरी से वादी और उसके परिवार पर हमला कर दिया।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुशील जोशी, त्रिभुवन सिंह, तारा सिंह शामिल रहे।   नशे में कार चालक ने स्कूटी व टेम्पो में मारी टक्कर, दो घायल हल्द्वानी। नशे में वाहन चलाकर स्कूटी व टेम्पो चालक को घायल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।     रविवार को जजी कोर्ट के पास एक कार वैगनआर के चालक ने नशे की हालत में डिवाइडर पारकर काठगोदाम से आ रहे ऑटो व स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा स्कूटी चालक के भी हाथ व पैर पर चोटें आ गई। सूचना पर भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज एसआई कुमकुम धानिक, एसआईयूटी संजय धौनी, प्रकाश बडाल, ललित ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल घायल ऑटो चालक राजेंद्र सिंह पुत्र स्व. दीवान सिंह निवासी बच्ची नगर नंबर-2 कटघरिया को कृष्णा अस्पताल पहुंचाया। वहीं स्कूटी चालक गौरव गोस्वामी (29) पुत्र तेजनाथ गोस्वामी चांदमारी काठगोदाम का उपचार कृष्णा अस्पताल में चल रहा है। चालक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119