चार सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व उपनिरीक्षक दूसरे दिन भी कलम बंद हड़ताल पर-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
प्रांतीय कार्यकारिणी पर्वतीय राजस्व निरीक्षक , राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ के आवाहन पर तहसील कार्यकारिणी गंगोलीहाट के राजस्व उपनिरीक्षक व राजस्व विभाग 4 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी कलम बंद हड़ताल पर रहे । राजस्व निरीक्षक व राजस्व सेवक संघ ने 4 सूत्री मांगों में प्रथम राजस्व निरीक्षक तथा रजिस्टार कानूनगो के पदों को स्वीकृत न किए जाने के संबंध में, समान कार्य के लिए समान वेतनमान व समान संसाधन दिए जाने,16 वें बेंच के राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण व राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों के पुनर्गठन तथा राजस्व निरीक्षक सेवा नियमावली प्रस्थापन के संबंध में व समवर्गीय कर्मचारी व कार्मिकों को उच्चीकृत वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2006 से दिए जाने के संबंध में कलम बंद हड़ताल पर हैं ।

शुक्रवार को जिला अध्यक्ष पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक व राजस्व सेवक संघ पिथौरागढ़ अध्यक्ष विजय पंत व गंगोलीहाट तहसील अध्यक्ष मंजू बिष्ट के नेतृत्व में तहसील गंगोलीहाट के सभी राजस्व निरीक्षक तथा राजस्व उप निरीक्षक तथा राजस्व सेवको द्वारा गंगोलीहाट तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया । उक्त धरना प्रदर्शन में गंगोलीहाट क्षेत्र के समस्त राजस्व निरीक्षक, उप निरीक्षक व राजस्व विभाग शामिल रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119