आरपीएफ की टीम ने विद्युत विभाग की टीम को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

खबर शेयर करें

-अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के नवें दिन क्रिकेट के द्वितीय सेमीफाइनल में आरपीएफ

बरेली 26 फरवरी, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर के तत्वावधान में रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड संख्या 4, इज्जतनगर में आयोजित की जा रही ’’अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता-2023’’ के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में आज एक सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें विद्युत विभाग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट की नुकसान पर 155 रनों का विशाल लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम के सामने रखा। विद्युत विभाग टीम की ओर से मुकुल ने 30 एवं कृष्ण मोहन व आरिफ हुसैन ने 27-27 तथा शिखर दयाल ने 20 रनों का योगदान दिया।

आर. पी. एफ टीम की ओर से संदीप भारती ने 2 एवं राहुल, केदार मल यादव व विरेन्द्र यादव ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर. पी. एफ. की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट की नुकसान पर 158 रन बनाकर 6 विकेटों से मैच जीत लिया। आर. पी. एफ. टीम की ओर से नीरज ने 45 व केदार मल यादव ने 41 रनो का योगदान दिया। विद्युत विभाग की टीम की ओर से कृष्णमोहन विश्वकर्मा ने 2 एवं रोहिताश मीना व शिखर दयाल ने 1-1 विकेट लिए। विदित हो कि प्रथम सेमीफाइनल में कारखाना ने लोको शेड को हराकर पहले ही फाइनल में प्रवेश कर लिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुद को रेखा आर्या बताकर लोगों को धमका रही थी महिला, मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119