दुखद खबर…कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार पिता-पुत्री की मौत, पत्नी गंभीर

खबर शेयर करें

कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार पिता व पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार को फागपुर बनबसा निवासी 42 वर्ष के हरदेव सिंह अपनी पत्नी सिमरनप्रीत कौर व 3 साल पुत्री अर्शदीप के साथ स्कूटी से यूपी सीमा

खटीमा। कैंटर की टक्कर से स्कूटी सवार पिता व पुत्री की दर्दनाक मौक हो गई। वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
शनिवार को फागपुर बनबसा(चंपावत) निवासी 42 र्वाीय हरदेव सिंह अपनी पत्नी सिमरनप्रीत कौर व तीन साल की पुत्री अर्शदीप के साथ स्कूटी से यूपी सीमा से सटे गांव टाण्डाविजैसी में अपनी जमीन देखकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पोलीगंज के पास अचानक एक टुकटुक चालक ने सड़क पर टुकटुक मोड़ दिया। जिससे स्कूटी टुकटुक से टकराकर गिर गई और स्कूटी सवार पति, पत्नी व पुत्री सड़क पर गिर गये। इसी दौरान पीछे से तीव्र गति से आ रहे कैंटर यूपी 26 टी-2550 ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया। हरदेव सिंह व उनकी पुत्री अंर्शदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला सिमरनप्रीत कौर गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचें सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल ने घायल महिला को आपात कालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर

वही दोनों शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सिमरनप्रीत कौर ने बताया कि 6 माह पूर्व उसके पति ने टाण्डाविजैसी न्यूरिया मे लगभग चार एकड़ खेती की भूमि खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री हो गई थी, लेकिन दाखिल खारिज नही हुई थी, जिसे लेकर लगातार वहा जाना हो रहा था। शनिवार को भी भूमि के दाखिल खारिज के सिलसिले मे ही टाण्डाविजैसी गये थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं की सुरक्षा और चिंता के दिखावटी ढोल पीटने वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क : खष्टी


मृतक की दो पुत्री थी। बड़ी पुत्री शुभनीत कौर(6) व छोटी अंर्शदीप(3) थी। पिता पुत्री की मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। ही गांव मे भी मातम का माहौल बना हुआ है। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौप दिया। घायल सिमरनप्रीत कौर गम्भीर हालत मे अस्पताल लाया गया। उसके हाथ पर गंभीर चोट थी। हाथ कई जगह से टूट चुका है। अत्याधिक दर्द होेने के बाद भी सिमरनप्रीत अपने पति व पुत्री के बारे में पूछ रही है। जिससे मौजूद लोगो की आंखे नम हो गई। बावजूद इसके परिजन अपने आंसू छिपाते हुए उसके पति व पुत्री के सकुशल होने की बात कहते हुए दिलासा देते रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला ने बच्चे को पिलाया जहर, खुद भी गटका, बच्चे की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119