भारी बारिश से रावल गांव के दो मकानों की सुरक्षा दीवार ढही-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

दोनों ही मकान आये खतरे की जद में-

विगत दिनों की भारी बारिश में रावल गांव के दो मकानों की सुरक्षा दीवार ढह गई । बताते चलें कि रावल गांव के खुशाल सिंह रावल पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह रावल के आवासीय घर की सुरक्षा दीवार विगत दिनों की भारी बारिश में जमींदोज हो गई है वही रावल गांव के ही जमन सिंह रावल पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह रावल के आवासीय मकान की भी सुरक्षा दीवार कई जगह से गिर गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धनगढ़ी नाले के पास खड़ी पांच मोटर साइकिलों को बस ने मारी टक्कर, दो की मौत दो गंभीर घायल

जिससे आवासीय मकान को खतरा हो गया है उक्त दोनों परिवारों ने तहसील प्रशासन से दैवीय आपदा से धनराशि दिए जाने की मांग की है ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला ने भूल से दवा के बदले खा लिया जहर -अस्पताल में मौत

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119